
रायपुर, 09 जनवरी।छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक एवं पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधि श्री बालेश्वर साहू की गिरफ्तारी को राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया है। उन्होंने कहा कि विधायक के खिलाफ दर्ज मामला सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी की सोची-समझी साजिश का हिस्सा है।
डॉ. महंत ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार विपक्षी विधायकों को डराने, दबाने और उनकी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से पुराने मामलों को जानबूझकर उखाड़कर सामने ला रही है। इसके लिए पुलिस और प्रशासनिक तंत्र का खुलकर दुरुपयोग किया जा रहा है, जो लोकतंत्र के लिए अत्यंत चिंताजनक है।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि कांग्रेस पार्टी इस तरह की दमनकारी राजनीति से डरने वाली नहीं है और सच्चाई के साथ मजबूती से खड़ी रहेगी।
इस पूरे मामले में विधायक श्री बालेश्वर साहू ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को निराधार और झूठा बताते हुए पहले ही उच्च न्यायालय की शरण ली है। उन्होंने न्यायपालिका पर भरोसा जताते हुए कानूनी प्रक्रिया के तहत अपना पक्ष रखा है।
डॉ. महंत ने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी विधायक बालेश्वर साहू के साथ खड़ी है और कानूनी व राजनीतिक दोनों स्तरों पर इस लड़ाई को लड़ा जाएगा। उन्होंने दोहराया कि कांग्रेस सत्य के साथ है, संघर्ष करेगी और अंततः जीत हासिल करेगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India