भारत और न्यूजीलैंड के बीच वडोदरा में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11 एक भारतीय नाम शामिल है जिसे लेकर काफी चर्चा हो रही है। ये खिलाड़ी हैं आदित्य अशोक। आदित्य दाएं हाथ के लेग स्पिनर हैं और भारतीय पिचों पर अपना दम दिखा सकते हैं। भारतीय पिचों को देखते हुए ही न्यूजीलैंड ने इस युवा खिलाड़ी को मौका दिया है।
उनका नाम भारतीय जैसा होने के कारण वह लगातार चर्चा में हैं। जब से न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज के लिए टीम का एलान किया था तब से आदित्य की जमकर चर्चा हो रही है। उनका नाता भारत से है और उनका जन्म भी भारत में ही हुआ है। अपनी मातृभूमि पर वह फिरकी का दम दिखाने को बेताब होंगे।
तमिल नाडु से है नाता
दाएं हाथ के इस लेग स्पिनर का नाता तमिल नाडु के वेलोर से है। वह वेलोर में पैदा हुए और चार साल की उम्र तक यहीं रहे, लेकिन इसके बाद फिर न्यूजीलैंड चले गए। इसका कारण उनके माता-पिता का न्यूजीलैंड जाना था जो अपने करियर को नए आयाम देने के लिए न्यूजीलैंड चले गए थे। आदित्य ऑकलैंड में पले-बड़े और यहीं से क्रिकेट की बारिकियां सीखीं। साल 2020 में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में वह न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा थे।
अगले साल यानी 2021 में उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए अपना टी20 डेब्यू किया। उस समय वह 19 साल के थे। बहुत जल्द ही वह अपने देश के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ी बन गए। साल 2022-23 में वह देश के सर्वश्रेष्ठ युवा क्रिकेटर चुने गए। अगस्त 2023 में यूएई के खिलाफ उन्होंने अपना टी20 डेब्यू किया। फिर वनडे की बारी आई। न्यूजीलैंड के लिए उन्होंने अभी तक दो वनडे और एक टी20 खेला है। तीन मैचों में उनके हिस्से कुल दो विकेट आए हैं।
सीएसके एकेडमी का रहे हिस्सा
बेशक आदित्य न्यूजीलैंड टीम के साथ भारत के दौरे पर पहली बार आए हैं, लेकिन वह एक खिलाड़ी के तौर पर पहले भी भारत आ चुके हैं। वह चेन्नई सुपर किंग्स की एकेडमी में ट्रेनिंग कर चुके हैं। आदित्य कोशिश करेंगे कि अपने पहले भारत दौरे पर इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा मुकाम हासिल करें जो हर किसी को याद रहे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India