युवा कांग्रेस ने पौड़ी मुख्यालय से ‘मैं भी अंकिता भंडारी’ अभियान की शुरुआत की। उन्होंने सीबीआई जांच की निष्पक्षता पर सवाल उठाए।
युवा कांग्रेस ने अंकिता भंडारी के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर “मैं भी अंकिता भंडारी” अभियान की शुरुआत की है। जिला मुख्यालय में युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तराखंड प्रभारी सुरभि द्विवेदी ने अभियान का शुभारंभ किया।
सुरभि द्विवेदी ने कहा कि न्याय की लड़ाई किसी एक बेटी की नहीं, बल्कि पूरे देश की बेटियों की सुरक्षा, सम्मान और न्याय से जुड़ा सवाल है। इस अभियान के माध्यम से प्रदेश और देश की हर बेटी की आवाज को बुलंद किया जाएगा।
जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को अंकिता भंडारी प्रकरण की सीबीआई जांच की संस्तुति करने में तीन साल का समय लग गया, जिससे सरकार की मंशा पर सवाल खड़े होते हैं।
युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव स्वाति नेगी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अंकिता के माता-पिता को जबरन देहरादून बुलाया, जबकि वे स्वयं अंकिता के गांव जाकर उनसे मिल सकते थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India