Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / सबको आवास का लक्ष्य 2020 में ही हो जायेंगा हासिल- पुरी

सबको आवास का लक्ष्य 2020 में ही हो जायेंगा हासिल- पुरी

नई दिल्ली 14 जून।केन्‍द्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने  कहा है कि सरकार सबके लिए आवास का लक्ष्‍य 2022 की निर्धारित अवधि की बजाय 2020 के शुरू में ही हासिल कर लेगी।

श्री पुरी ने आज यहां एक कार्यक्रम में कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के दौरान ही 83 लाख मकानों की मंजूरी दी जा चुकी थी।उन्होने कहा कि स्‍मार्ट सिटी परियोजना विश्‍व में सबसे तेजी से अमल होने वाली परियोजनाओं में से है।

उन्‍होंने कहा कि इस वर्ष दिसम्‍बर के अंत तक स्‍मार्ट शहरों में 50 एकीकृत कमान और नियंत्रण केन्‍द्र चालू हो जाएंगे।