Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / विश्व कप मुकाबलों में भारत का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ 7-0 का

विश्व कप मुकाबलों में भारत का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ 7-0 का

मैनचेस्टर 17 जून।विश्वकप में कल मिली शिकस्त के बाद विश्व कप मुकाबलों में भारत का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ 7-0 का हो गया है। कल विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान को 89 रन से हरा दिया।

यहां के ओल्ड टैफर्ड में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी और गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। 337 रन के लक्ष्य के जबाव में पाकिस्तान का पहला विकेट काफी जल्‍दी गिर गया। 35 ओवर के बाद वर्षा बाधित मैच को चालीस ओवर का कर दिया गया और डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर जीत का लक्ष्य घटाकर 302 कर दिया गया।

भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पचास ओवर में 336 रन बनाये। रोहित शर्मा ने 113 गेंदों पर शानदार 140 और कप्तान विराट कोहली ने 65 गेंदों पर 77 रन बनाये। रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। भारत के लिये विजय शंकर, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिये।

कप्तान विराट कोहली अपनी 222वीं पारी में 11 हज़ार रन बनाकर एक दिवसीय मैचों में सबसे तेज़ रफ्तार से रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गये। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 276वीं पारी में 11 हज़ार रन बनाये थे।