नारायणपुर 23 जून।छत्तीसगढ़ में घुर नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के ओरछा थाना में घट्टेकाल-डेंगलपुट्टी-पाईवेयर जंगल क्षेत्र में स्थित माओवादियों के कैम्प को सुरक्षा बलों ने ध्वस्त कर दिया।
पुलिस को जंगल क्षेत्र में माओवादियों के कैम्प होने की सूचना पर डीआरजी एवं एसटीएफ की संयुक्त पार्टी नक्सल अभियान हेतु रवाना की गई थी। अबूझमाड़ की दुर्गम पहाड़ियों व घने जंगल में स्थित इस क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा सर्चिंग की जा रही थी। सुरक्षा बलों की उपस्थिति की जानकारी मिलने पर माओवादियों द्वारा आनन-फानन में कैम्प छोड़ के घने जंगल का फायदा उठाते हुये भाग निकलें।
डीआरजी एवं एसटीएफ बल द्वारा माओवादियों की संभावित ठिकानों पर बारीकी से सर्चिंग करने पर डेंगलपुट्टी जंगल में माओवादियों के अस्थाई कैम्प को ध्वस्त किया। कैम्प में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री के साथ नक्सलियों के दैनिक उपयोग सामग्री इत्यादि बरामद की गई। अस्थाई कैम्प के थोड़ा आगे माओवादियों के डम्प को भी बरामद की गई। उक्त डम्प में भारी मात्रा में माओवादियों की हथियार, गोलाबारूद, आईईडी, राकेट लान्चर इत्यादि सामग्री भी बरामद किया गया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India