वाशिंगटन 22 जून।अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वे ईरान से युद्ध नहीं चाहते, लेकिन चेतावनी दी है कि अगर युद्ध हुआ तो ईरान का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा।
श्री ट्रम्प ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अमरीका ईरान से बातचीत को तैयार है मगर उसे परमाणु हथियार बनाने की अनुमति नहीं देगा।
ईरान ने कहा है कि एक मानवरहित अमरीकी विमान ने वृहस्पतिवार तड़के ईरान के हवाई क्षेत्र का अतिक्रमण किया था।जबकि अमरीका का कहना है कि अमरीकी विमान को अंतर्राष्ट्रीय सीमा में गिराया गया। इस घटना के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India