Wednesday , April 24 2024
Home / MainSlide / राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू

नई दिल्ली 24 जून।संसद के दोनों सदनों में राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर धन्‍यवाद प्रस्‍ताव पर चर्चा शुरू हो गई है।

लोकसभा में प्रस्‍ताव केन्‍द्रीय राज्‍य मंत्री प्रताप चन्‍द्र षडंगी ने पेश किया।उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व वाली केन्‍द्र सरकार की विभिन्‍न विकास योजनाओं की सफलता पर चर्चा की। उन्‍होंने कहा कि देश के लोगों ने मोदी सरकार पर भरोसा जताते हुए मतदान किया। उन्होंने कहा कि देश के विकास में केंद्र और राज्य मिलकर काम करते हैं।

उन्होने कहा कि राष्ट्र निर्माण में केन्द्र और राज्य सभी भागीदार होते हैं। हम प्रतिस्पर्धी नहीं हैं, लेकिन अपने देश की विकासगाथा में एकसमान हितधारक हैं। हम जनता की सेवा में 24 घंटे सातों दिन काम करेंगे।

राज्‍यसभा में धन्‍यवाद प्रस्‍ताव पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्‍यक्ष जे.पी. नड्डा ने चर्चा की शुरूआत की।