Saturday , November 2 2024
Home / MainSlide / कोटा में बच्चों की मौतों पर भाजपा ने बनाई जांच समिति

कोटा में बच्चों की मौतों पर भाजपा ने बनाई जांच समिति

नई दिल्ली 31 दिसम्बर।भारतीय जनता पार्टी ने राजस्‍थान के कोटा में शिशुओं की मौत के मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की है।

भाजपा के कार्यकारी अध्‍यक्ष जे.पी. नड्डा द्वारा गठित समिति में लोकसभा सांसद जसकौर मीणा, लॉकेट चटर्जी और भारती पवार तथा राज्‍यसभा सदस्‍य कान्‍ता कर्दम शामिल हैं।समिति अस्‍पताल में शिशुओं की मृत्‍यु के बारे में जांच करेंगी।समिति से तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट देने को कहा गया है।

लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिड़ला ने रविवार को शिशुओं की मृत्‍यु पर चिन्‍ता व्‍यक्‍त की थी और राज्‍य सरकार से संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करने का अनुरोध किया था। श्री बिड़ला कोटा से सांसद हैं।