Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / झारखंड नक्सलवाद के दुष्प्रभाव से हो रहा हैं मुक्त – अमित शाह

झारखंड नक्सलवाद के दुष्प्रभाव से हो रहा हैं मुक्त – अमित शाह

जामताड़ा 18 सितम्बर। भाजपा अध्‍यक्ष और केन्‍द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि झारखंड नक्‍सलवाद के दुष्‍प्रभाव से मुक्‍त हो रहा है। उन्‍होंने इसका श्रेय केन्‍द्र और राज्‍य सरकार के विकास कार्यों को दिया।

श्री शाह ने आज यहां जोहार जन आर्शीवाद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद कहा कि झारखंड नकसलवाद से प्रसिद्ध था आज झारखंड पूर्णत: नक्सलवाद से मुक्त होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है।उन्होने नरेन्‍द्र मोदी और राज्‍य की रघुवर दास सरकारों के कई कल्‍याणकारी कदमों का उल्‍लेख किया। उन्‍होंने आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को समर्थन देने की अपील की।

कांग्रेस की आलोचना करते हुए शाह ने कहा कि पार्टी ने केन्‍द्र में अपने दस साल के शासन के दौरान झारखंड के विकास के लिए पर्याप्‍त कदम नहीं उठाये।उन्‍होंने कहा कि नरेन्‍द्र मोदी सरकार ने राज्‍य के विकास के लिए आवंटन में एक लाख 45 हजार करोड़ रूपये की वृद्धि की है।