Saturday , April 27 2024
Home / MainSlide / कोविड वैक्सीन की 461 लाख 66 हजार खुराक भारत ने भेजा दूसरे देशों को

कोविड वैक्सीन की 461 लाख 66 हजार खुराक भारत ने भेजा दूसरे देशों को

नई दिल्ली 05 मार्च।भारत ने वैक्‍सीन मैत्री पहल के तहत अब तक कोविड वैक्‍सीन की 461 लाख 66 हजार खुराक कई देशों को भेजी हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता अनुराग श्रीवास्‍तव ने बताया कि इसमें से 71 लाख पांच हजार खुराक अनुदान के रूप में और 288 लाख 40 हजार व्‍यावसायिक तौर पर भेजी गई हैं। भारत ने यह वैक्‍सीन 47 देशों और संयुक्‍त राष्‍ट्र स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों के लिए भेजी हैं।

प्रवक्‍ता ने बताया कि वैक्‍सीन मैत्री पहल प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की इस घोषणा से निर्देशित है कि भारत की वितरण और उत्‍पादन क्षमता का उपयोग मानवता के लाभ के लिए किया जाएगा।