Wednesday , October 8 2025

मंत्री को लेकर गए हेलीकॉप्टर का शीशा टूटने की घटना की जांच के निर्देश

रायपुर 30 मई।छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव को लेकर सूरजपुर गए हेलीकॉप्टर का लैंडिग के दौरान शीशा टूट जाने की घटना की जांच के निर्देश दिए है।

मिली जानकारी के अनुसार श्री सिंहदेव सूरजपुर जिले के ओड़गी विकासखण्ड अंतर्गत धरसेड़ी आमापारा में कुंए की मिट्टी धसकने के कारण वहां कार्यरत तीन श्रमिकों की कल हुई मृत्यु की घटना पर पीडित परिवारों के यहां संवेदना व्यक्त करने आज दोपहर गए थे,भैयाथान में लैंडिग के दौरान हेलीकॉप्टर का शीशा टूट गया।श्री सिंहदेव को हालांकि इससे कोई नुकसान नही पहुंचा और वह बाल बाल बच गए।श्री सिंहदेव पीडित परिवारों से मिलकर बाद में सड़क मार्ग से अम्बिकापुर रवाना हो गए।

इस घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव से दूरभाष पर चर्चा कर उनका कुशलक्षेम पूछा।राज्य सरकार ने इसके बाद घटना की जांच के निर्देश दे दिए है।हेलीकॉप्टर के चीफ पायलट और विमानन विभाग के अतिरिक्त संचालक इस पूरी घटना के विभिन्न पहलुओं की जांच कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।