Saturday , October 11 2025

मोहन मरकाम बने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष

रायपुर 28 जून।श्री मोहन मरकाम छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष होंगे।

श्री मरकाम श्री भूपेश बघेल का स्थान लेंगे जोकि मुख्यमंत्री के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष का भी दायित्व संभाल रहे थे।आदिवासी वर्ग के श्री मरकाम कोंडागांव सीट से दूसरी बार विधायक चुने गए है।

श्री बघेल के मुख्यमंत्री बनने एवं उनके प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व किसी और को सौंपने के अनुरोध पर नई नियुक्ति पर कई दिनों से मंथन चल रहा था।वरिष्ठ विधायक अमरजीत भगत,मनोज मंडावी के साथ ही मरकाम भी अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल थे।आखिरकार मरकाम के नाम पर सहमति बनी।