रायपुर 28 जून।छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के औंधी थाना क्षेत्रान्तर्गत पुलिस नक्सली मुठभेड़ में भारी मात्रा में हथियार एवं गोला बारूद बरामद हुआ है।
पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी ने बताया कि राजनांदगांव-कांकेर-गढ़चिरौली जिले की सीमा पर स्थित ग्राम कोहकाटोला की पहाड़ी पर सुरक्षा बलों ने पुख्ता सूचना के आधार पर धावा बोला।दोनो तरफ से फायरिंग हुई जिसमें कई नक्सलियों के मारे जाने एवं घायल होने की सम्भावना है।
पुलिस ने मौके से 01 नग 303 रायफल, 02 नग 12 बोर, 01 नग भरमार, 01 नग एयर गन, वायरलेस सेट, 03 टेन्ट एवं भारी मात्रा में दैनिक उपयोग का सामान बरामद किया है।उन्होने बताया इस कार्रवाई में जिला पुलिस बल, डीआरजी, एसटीएफ एवं आईटीबीपी के जवान शामिल थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India