Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / भूपेश ने स्लम इलाकों में चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने में उदासीनता पर जताई नाराजगी

भूपेश ने स्लम इलाकों में चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने में उदासीनता पर जताई नाराजगी

रायपुर 30 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगरीय क्षेत्रों के स्लम इलाकों में नागरिकों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने में नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग द्वारा बरती जा रही उदासीनता को लेकर कड़ी नाराजगी जताई हैं।

श्री बघेल ने आज यहां राज्य के नगरीय इलाको में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा करते हुए उन्होंने नगरीय प्रशासन विभाग तथा श्रम विभाग को इस योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने तथा जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ सुविधा का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।उन्होने समीक्षा बैठक के दौरान स्लम इलाकों में नियमित रूप से घर पहुंच स्वास्थ्य सेवा के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट शुरू किए जाने की स्थिति की भी समीक्षा की।

श्री बघेल ने नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव को इस सम्बन्ध में आज ही सभी नगरीय निकायो से चर्चा करने  और मोबाइल मेडिकल यूनिट सेवा का शीघ्र संचालन शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्लम इलाके के लोगों के स्वास्थ्य की नियमित रूप से जांच की जानी चाहिए तथा आवश्यकता अनुसार उन्हें उपचार और निशुल्क दवाएँ दी जानी चाहिए।