Tuesday , March 18 2025
Home / MainSlide / राज्यपाल एवं बघेल ने की बीजापुर नक्सल हमले की निन्दा

राज्यपाल एवं बघेल ने की बीजापुर नक्सल हमले की निन्दा

रायपुर 28 जून।छत्तीसगढ़ की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजापुर जिले के भैरमगढ़ विकासखण्ड के ग्राम-केशकुतूल के पास नक्सली हमले में सीआरपीएफ के तीन जवानों के शहीद होने एवं एक बालिका की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

राज्यपाल श्रीमती पटेल ने यहां जारी शोक सन्देश में शहीद जवानों और बालिका को श्रद्धांजलि अर्पित  करते हुए उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।उन्होंने नक्सली हमले में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने जारी शोक सन्देश में मुठभेड़ में शहीद सीआरपीएफ के तीन जवानों और एक बालिका की मृत्यु पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों को त्वरित चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।