सेंचुरियन 22 फरवरी।दक्षिण अफ्रीका ने यहां दूसरे ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत को छह विकेट से हरा दिया। इस जीत से तीन मैचों की श्रृंखला में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर आ गई है।
उधर सेंचुरियन में ही महिला क्रिकेट में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा ट्वेंटी-20 मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया।
भारतीय महिलाओं ने एक दिवसीय श्रृंखला आसानी से जीत ली है, जबकि ट्वेंटी-20 श्रृंखला में 2-1 से आगे है। ट्वेंटी-20 श्रृंखला का पांचवां और अंतिम मैच शनिवार को केपटाउन में खेला जाएगा।