रायपुर 11 फरवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर जिले के तीन दृष्टि बाधित युवाओं को स्वेच्छानुदान से 25-25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर की है।
इन युवाओं ने मुख्यमंत्री से आज विधानसभा परिसर स्थित उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात की और उनसे पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद तथा रोजगार दिलाने का आग्रह किया।
बस्तर जिले के बकावण्ड विकासखण्ड के ग्राम गारेंगा से आए भीमधर कन्नौजी ने मुख्यमंत्री को बताया कि उन्होंने ब्रेललिपि से पढ़ाई कर 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। वे स्वयं और उनकी बहन कुमारी गुरूवारी कन्नौजी और छोटा भाई सुखधर कन्नौजी दृष्टि बाधित हैं। उन्होंने अपने परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति की जानकारी देते हुए अपने भाई और बहन की पढ़ाई के लिए मुख्यमंत्री से सहायता का आग्रह किया था।
भीमधर के साथ ग्राम कुम्हरावण्ड से आए दृष्टि बाधित युवा श्रीकांत पाण्डेय और जनक राम ने भी अपनी पढ़ाई के लिए मुख्यमंत्री से आर्थिक सहायता का आग्रह किया।मुख्यमंत्री ने इन तीनों युवाओं की बातें सहानुभूतिपूर्वक सुनी और स्वेच्छानुदान से तत्काल आर्थिक सहायता मंजूर कर दी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India