Tuesday , September 16 2025

अमरजीत को खाद्य, योजना और संस्कृति विभाग का प्रभार

रायपुर 30 जून।छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद के नए सदस्य अमरजीत भगत को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी तथा संस्कृति विभाग का प्रभार सौंपा गया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रस्ताव पर राज्यपाल के अनुमोदन उपरांत आज यह आदेश जारी कर दिया गया।

गौरतलब है कि श्री भगत ने कल 29 जून को राजभवन में शपथ ली है।श्री भगत सरगुजा जिले की सीतापुर सीट से चौथी बार विधायक चुने गए है।