Sunday , May 19 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान

छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान

(फाइल फोटो)

रायपुर 03 अगस्त।मौसम वैज्ञानिकों ने आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ के अधिकांश क्षेत्रों में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने की संभावना व्यक्त की है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है। हवा में 77-94 प्रतिशत नमी होने की संभावना बतायी गयी है। छत्तीसगढ़ के मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 26 से 33 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 22 से 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।आने वाले दिनों में हवा पश्चिम दिशा से चलने तथा इसकी गति 3 से 7 किलोमीटर प्रति घंटा संभावित है।

उधर राजधानी रायपुर के लाभांडी स्थित कृषि मौसम वेधशाला में दर्ज आंकड़ों के अनुसार विगत 5 दिनों में 31 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई, जो सामान्य की तुलना में कम है। जून माह से अब तक 500.5 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो इस अवधि की सामान्य वर्षा की तुलना में कम बतायी गयी है।

गत पांच दिनों में हवा की औसत गति 6.4 किलोमीटर प्रति घंटा तथा वाष्पीकरण दर 3.4 मिलीमीटर प्रतिदिन थी। प्रातःकालीन औसत आर्द्रता 88 प्रतिशत व मिट्टी का तापमान 26.60 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दोपहर में औसत आर्द्रता 65 प्रतिशत थी। मिट्टी का तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस रहा।