रायगढ़ 30 जून।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि शिक्षा प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखती है।गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यक्ति को बेहतर इंसान बनाती है एवं व्यक्ति जीवन में नई ऊंचाईयां प्राप्त करता है।
श्री बघेल ने आज यहां रामभांठा में संत माइकेल अंग्रेजी माध्यम स्कूल के नये विद्यालय भवन का उद्घाटन करते हुए यह विचार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि बच्चों को जिस क्षेत्र में रूचि हो उस क्षेत्र में उन्हें बढ़ावा देने का कार्य अभिभावक एवं समाज करें। बच्चों के व्यक्तित्व विकास का बेहतर अवसर प्रदान करें ताकि वे प्रदेश एवं देश की सेवा कर सकें।उन्होंने कहा कि बच्चों के पढ़ने के लिए अच्छे पढ़ाई का वातावरण होना जरूरी है।
उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक अच्छा स्कूल कैम्पस नगरवासियों को मिला है।इस अवसर पर विधायक प्रकाश नायक, लालजीत सिंह राठिया सहित बड़ी संख्या में बच्चें एवं नागरिक उपस्थित थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India