मुम्बई 01 जुलाई।मुम्बई में आज सवेरे से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ। लगातार बारिश से कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गये।
शहर में हिंदमाता, दादर सायन सांताक्रुज जैसे निचले इलाके में पानी भर जाने के कारण सड़क यातायात प्रभावित हुई है। मध्य रेल तथा हार्बर रेलवे मार्ग पर निचले इलाके के रेल स्थानों के निकट रेलवे ट्रेक पर पानी भर जाने के कारण रेल गाड़िया देरी से चल रही हैं। वहीं पश्चिम रेल मार्ग पर मेरीन लाइन स्थान के निकट हो रहे निर्माण पर निर्माणाधीन काम के बांस गिर जाने के कारण वायर टूट गई और इस मार्ग की यातायात प्रभावित हुई। मध्य और पश्चिम रेल मार्ग के स्थानों में दोपहर तक भीड़ कायम है और यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मुंबई के पड़ोस के पालघर, थाणे जिले में भी मूसलाधार बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हुआ। पालघर में रेल मार्ग पर पानी जमा होने के कारण मुंबई की ओर आने वाली कुछ गाड़ियां रद्द की गई और कुछ गाड़ियों नियंत्रित की गई है।