शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह रिलीज के दूसरे सप्ताह भी शानदार कमाई कर रही है। बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई जारी रखने वाली इस फिल्म ने साल की दूसरी बड़ी फिल्मों को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है।इसके कमाई का आकड़ा 200 करोड़ से आगे निकल गया है।
जाने माने समीक्षक तरण आदर्श द्वारा किए ट्वीट के अनुसार फिल्म ने कल 03 जुलाई को करीब 7.53 करोड़ रुपए की कमाई की है।इसके साथ ही फिल्म 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर करीब 206.48 करोड़ रुपए की कमाई वाली फिल्म बन चुकी है। बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाने वाली फिल्म ‘कबीर सिंह’ ने आयुष्मान खुराना की ‘आर्टिकल 15’ को भी पीछे छोड़ दिया है।
शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की यह फिल्म दक्षिण की फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का हिंदी रीमेक है। हिंदी में बनाई गई इस फिल्म को भी संदीप रेड्डी वांगा ने ही निर्देशित किया है।फिल्म में शाहिद ने सिरफिरे आशिक का किरदार निभाया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India