Sunday , November 3 2024
Home / MainSlide / सरकार किसानों एवं मजदूरों के हित की रक्षा के लिए वचनबद्ध-श्री चौबे

सरकार किसानों एवं मजदूरों के हित की रक्षा के लिए वचनबद्ध-श्री चौबे

बेमेतरा 05 जनवरी।छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि हमारी सरकार किसानों, मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए वचनबद्ध है।श्री चौबे का आज साजा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में ग्रामीणों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया।

श्री चौबे ने क्षेत्र में आयोजित स्वागत समारोहो में कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कार्यभार संभालते ही सर्वप्रथम किसानों का कर्जा माफ की कार्यवाही की गई।प्रदेश सरकार द्वारा अपने वचन के अनुरूप 2500 रूपए धान का प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है।उन्होने कहा कि सरकार का अपना एक-एक पल लोगों की बेहतरी एवं भलाई के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। उन्होंने ग्रामीणों को नये साल की अपनी ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।

इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष साजा ओमप्रकाश वर्मा, नगर पंचायत देवकर के अध्यक्ष पन्नालाल जैन, अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति साजा कृष्णा राठी, देवकर झग्गर राम देवांगन, नगर पंचायत साजा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष थानखम्हरिया मनहरण सिन्हा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।