Sunday , July 7 2024
Home / देश-विदेश / तीस वस्तुंओं पर जीएसटी की दरों में की गई कटौती – जेटली

तीस वस्तुंओं पर जीएसटी की दरों में की गई कटौती – जेटली

हैदराबाद 09सितम्बर।जीएसटी परिषद ने आज 30 वस्‍तुओं पर जीएसटी में कटौती कर दी हैं। इनमें भुने हुए चने, इडली-दोसा पेस्‍ट, खली, रेनकोट और रबरबैंड शामिल हैं।

वित्‍त मंत्री अरूण जेटली ने परि‍षद की बैठक के बाद यह जानकारी दी।उन्होने बताया कि इसके साथ ही जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की तिथि 10 अक्‍टूबर तक बढ़ा दी है।उन्होने कहा कि जीएसटी से अच्‍छा राजस्व प्राप्‍त हुआ है। सत्‍तर प्रतिशत से अधिक करदाताओं से लगभग 95 हजार करोड़ रुपये का राजस्‍व प्राप्‍त हुआ। उन्‍होंने कहा कि 15 मई तक ट्रेड मार्क पंजीकृत करने वाली कंपनियों को पांच प्रतिशत जीएसटी देना होगा।

श्री जेटली ने कहा कि छोटी कारों पर कोई अतिरिक्‍त कर नहीं लगाया गया है।मझोली कारों पर जीएसटी की दर 43 प्रतिशत से बढ़ाकर 45 प्रतिशत और बड़ी कारों पर 48 प्रतिशत कर दी गई है।एस यू वी वाहनों पर जीएसटी की दर सात प्रतिशत बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दी गई है।

वित्‍त मंत्री ने कहा कि खादी और ग्रामोद्योग केंद्रों से बेची जाने वाली वस्‍तुओं को जीएसटी से छूट दी गई है। श्री जेटली ने कहा कि नए अप्रत्‍यक्ष कर नेटवर्क में 21 लाख नए व्‍यापारी और डीलर शामिल किए गए हैं।