Monday , January 12 2026

शहीदों के 15 प्रकरणों में दी गई अनुकंपा नियुक्ति

रायपुर 08 जुलाई।छत्तीसगढ़ पुलिस में सेवा के दौरान कर्तव्यपालन करते हुए जान निछावर करने वाले 15 शहीदों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान कर दी गई है।

पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी के निर्देश पर पुलिस विभाग में पूर्व से लंबित प्रकरण अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस की समस्त इकाईयों में कुल 109 प्रकरणों में अनुकम्पा नियुक्ति आदेश-निर्देश जारी किये गये हैं। जिनमें 15 शहीद प्रकरणों में अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई है तथा शेष विभिन्न दुर्घटनाओं एवं बीमारियों तथा आकस्मिक मृत्यु से संबंधित प्रकरण सम्मिलित हैं।

कुछ प्रकरणों में जहां आश्रितों द्वारा अन्य विभागों में नियुक्ति चाही गई है, उन प्रकरणों को शासन स्तर पर अन्य विभागों में अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने हेतु अग्रेषित किया गया है।