Thursday , September 18 2025

अफगानिस्‍तान के एक मस्‍जिद में हुए विस्‍फोट में 11 लोगों की मौत

काबुल 16 जून।अफगानिस्‍तान के उत्‍तर-पूर्वी क्षेत्र में स्‍थित एक मस्‍जिद में हुए विस्‍फोट में 11 लोगों की मौत हो गई और 30 घायल हो गए।

    पुलिस के अनुसार यह घटना गुरुवार को प्रांतीय राजधानी फैजाबाद में हुई। विस्‍फोट में मारे गए लोगों में तालिबान के वे अधिकारी शामिल हैं जो बदखशान प्रांत के डिप्‍टी गर्वनर निसार अहमदी की प्रार्थना सभा में शामिल होने आए थे।

    अहमदी की मंगलवार को कार बम हमले में मौत हो गई थी। इस हमले की जिम्‍मेदारी आतंकवादी संगठन इस्‍लामिक स्‍टेट ने ली थी। उक्‍त हमले में एक अन्‍य व्‍यक्‍ति की भी मौत हुई थी और 6 लोग घायल हो गए थे।

   सूत्रों ने बताया कि मस्‍जिद में हुए हमले में तालिबान के दो अधिकारी मारे गए हैं। इनमें उत्‍तरी बगलान प्रांत के पूर्व पुलिस कमांडर सफीउल्लाह शमीम शामिल हैं।