Saturday , February 22 2025
Home / MainSlide / येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री कुमार स्वामी से मांगा इस्तीफा

येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री कुमार स्वामी से मांगा इस्तीफा

बेंगलुरू/मुबंई 10 जुलाई।कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष बी एस येदियुरप्‍पा ने कहा कि मुख्‍यमंत्री एच डी कुमारस्वामी को इस्तीफा दे देना चाहिए, क्‍योंकि उनकी सरकार अल्‍पमत में आ गई है।

उन्‍होंने कहा कि सदन में बहुमत सिद्ध करने की कोई जरूरत नहीं है, क्‍योंकि सरकार बहुमत खो चुकी है। इस बीच राज्य में चल रहे राजनीतिक संकट पर श्री येदियुरप्‍पा के नेतृत्व में भाजपा का एक शिष्‍टमण्‍डल आज यहां राज्‍यपाल वजुभाई से मिला।

उधर, मुम्‍बई पुलिस ने कर्नाटक के वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार के विरूद्ध प्रदर्शन को देखते हुए पवई इलाके में 12 जुलाई तक निषेधाज्ञा लागू कर दी है। इसके अंतर्गत चार से अधिक व्‍यक्तियों को एक साथ एकत्र होने की मनाही है। इससे पहले दिन में शिव कुमार मुम्‍बई के एक होटल में रह रहे बागी विधायकों से मिलने के लिए पहुंचे थे। लेकिन मुम्‍बई पुलिस ने उन्‍हें होटल में जाने से रोक दिया था।इन्हीं गतिविधियों के बीच कर्नाटका के मुख्यमंत्री एच.डी.कुमारस्वामी भी मुंबई आने की संभावना है।