Monday , December 2 2024
Home / छत्तीसगढ़ / छत्तीसगढ़ कांग्रेस में कोई गुटबन्दी नही – पुनिया

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में कोई गुटबन्दी नही – पुनिया

रायपुर 10 सितम्बर।कांग्रेस सांसद एवं छत्तीसगढ़ के पार्टी प्रभारी पी.एल.पुनिया ने दावा किया है कि  राज्य में कांग्रेसजनों के भीतर कोई टकराव नही है और सभी मिलकर राज्य में सरकार बनाने के लिए काम कर रहे है।

श्री पुनिया ने आज यहां प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर में यह मानने से इंकार किया कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के पार्टी छोड़ने के बाद भी पार्टी में गुटबाजी अभी भी जारी है।उन्होने कहा कि प्रभारी बनने के बाद निचले स्तर तक के पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से उनकी मुलाकात हुई है,तमाम लोगो से अलग अलग भी चर्चा हुई है,उसमें किसी ने गुटबाजी होने एक दूसरे के साथ काम नही करने जैसी बाते बिल्कुल सामने नही आई है।

उन्होने कहा कि विभिन्न विषयों पर अलग अलग विचार नेताओं के बीच हो सकते है,और यह कांग्रेस जैसी पुरानी और बड़ी पार्टी में स्वाभाविक है।उन्होने दावा किया कि पार्टी के सभी नेता एवं कार्यकर्ता राज्य में सरकार लाने के लिए संकल्पित है।एक प्रश्न के उत्तर में उन्होने कहा कि पार्टी राज्य में किसी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर चुनाव नही लड़ेगी।

श्री पुनिया ने राज्य में शराबबंदी को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब में कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने पर पूर्ण शराबबंदी लागू करवायेगी।उन्होने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि देश में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार छत्तीसगढ़ में है,और यहां प्रशासन नाम की चीज नही है।उन्होने कहा कि राज्य में रमन सरकार के खिलाफ मुद्दे ही मुद्दे है और जनता के बीच उन्हे लेकर पार्टी के लोग पहुंच रहे है।