रायपुर 15 जुलाई।स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने विधानसभा में स्वीकार किया है कि राज्य के जिला अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों के 76 प्रतिशत पद रिक्त है।
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने आज मरवाही विधायक अजीत जोगी द्वारा पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में बताया कि जिला अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों के 470 में से 356 पद रिक्त हैं वहीँ सरकारी मेडिकल कॉलेजों में विशेषज्ञ डॉक्टरों के 852 में से 287 पद रिक्त हैं।मंत्री ने यह भी कहा कि रिक्त पदों पर भर्ती की समय सीमा नहीं बताई जा सकती।
उन्होने जनता कांग्रेस की डा.रेणु जोगी के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि अंबेडकर अस्पताल (मेकाहारा), रायपुर में डॉक्टरों के 38 में से 22 पद रिक्त पड़े हैं। यही हाल नर्सों और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ का है। नर्सों के 634 में से 229 पद रिक्त हैं वहीँ तकनीशियन और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ के 200 में से 75 पद रिक्त हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India