Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में फोर जी के 1638 नये टावर होंगे स्थापित

छत्तीसगढ़ में फोर जी के 1638 नये टावर होंगे स्थापित

रायपुर 15 जुलाई।छत्तीसगढ़ में स्काई योजना के माध्यम से 11 सौ से अधिक गांवों में नेटवर्क विस्तार हेतु 4 जी नेटवर्क वाले मोबाईल टावर स्थापित किए जायेंगे।

चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.सी. देवसेनापति ने आज यहां बताया कि राज्य के कनेक्टिविटी रहित 14 हजार से अधिक गांवों में 4 जी वोल्टी नेटवर्क उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु नए टावर स्थापित किए जायेंगे।राज्य के कम कनेक्टिविटी वाले बस्तर और सरगुजा संभाग में सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ 4 जी वोल्टी नेटवर्क की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी।

उन्होने बताया कि अभी तक राज्य के 938 नये टावर स्थापित कर 13 हजार से अधिक गांवों में 4 जी वोल्टी मोबाईल नेटवर्क स्थापित कर लिए गये हैं।4 जी वोल्टी मोबाईल टावर स्थापित करने से राज्य में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण की व्यवस्था सुदृढ़ होगी। महिलाओं द्वारा संचालित स्व-सहायता समूहों को भी नए बाजार ढूंढने और वित्तीय रूप से स्वतंत्र बनने में सहायता मिलेगी।