Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / मूर्ति को तोड़ने में शामिल पाए जाने पर भाजपा के लोगो पर होगी कार्रवाई

मूर्ति को तोड़ने में शामिल पाए जाने पर भाजपा के लोगो पर होगी कार्रवाई

नई दिल्ली 07 मार्च।भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने चेतावनी दी है कि पार्टी का कोई व्यक्ति किसी भी मूर्ति को तोड़ने में शामिल पाया गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी।

श्री शाह ने आज पार्टी की तमिलनाडु और त्रिपुरा ईकाइयों से बात की और मूर्तियां तोड़ने की कार्रवाई को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

उन्होंने कई ट्वीट में कहा है कि भाजपा किसी की भी मूर्ति गिराने को उचित नहीं समझती और वह खुली विचारधारा तथा सार्थक राजनीति में विश्वास रखती है।

इस बीच, पश्चिम बंगाल में दक्षिण कोलकाता में अज्ञात लोगों ने आज जनसंघ संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा को तोड़ दिया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

तमिलनाडु में पेरियार के नाम से मशहूर द्रविड़ नेता ई बी रामास्वामी की एक और त्रिपुरा में कम्युनिस्ट नेता व्लादिमीर लेनिन की दो प्रतिमाओं को तोड़ने के बाद ये घटना हुई है।

इस बीच, तमिलनाडु के कुछ हिस्‍सों में घटना के विरोध में मार्च निकालने और तथा पुतले जलाने की खबर मिली है। राज्य पुलिस ने इस घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।