Wednesday , January 15 2025
Home / बाजार / बम्बई शेयर बाजार में रहा गिरावट का रूख

बम्बई शेयर बाजार में रहा गिरावट का रूख

मुबंई 03 अगस्त।बम्बई शेयर बाजार के तीसरे पहर के कारोबार में संवेदी सूचकांक 169 अंक घटकर 32 हजार 307 पर आ गया। सवेरे यह उन्यासी अंक की गिरावट के साथ 32 हजार 398 पर खुला था।

   नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 45 अंक की गिरावट के साथ 10 हजार 35 पर आ गया।

  अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में आज डॉलर के मुकाबले रूपया सात पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर 63 रूपये 63 पैसे का बोला गया। बैंकों और निर्यातकों की ओर से डॉलर की बिकवाली से रूपया मजबूत हुआ।