Wednesday , September 17 2025

जीएसटी की वार्षिक रिटर्न भरने की तिथि 31 मार्च तक बढी

नई दिल्ली 28 फरवरी।वित्‍त मंत्रालय ने वित्‍त वर्ष-2019-20 के लिए जीएसटीआर नाइन और जीएसटीआर-नाइन.सी. की वार्षिक रिटर्न भरने की तिथि 31 मार्च तक बढा दी है।

वित्‍त मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार अंतिम तिथि का विस्‍तार चुनाव आयोग की अनुमति से किया गया है। मंत्रालय ने कहा है कि यह निर्णय करदाताओं की कठिनाईयों को ध्‍यान में रखते हुए किया गया है।

इससे पहले यह तिथि 31 दिसम्‍बर-20 से 28 फरवरी 21 तक बढाई गई थी।