Tuesday , February 25 2025
Home / MainSlide / गंभीर कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कराने के निर्देश

गंभीर कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कराने के निर्देश

बालोद 21 जुलाई।छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया ने गंभीर कुपोषित बच्चों को सुपोषित किए जाने हेतु पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कराने के निर्देश दिए है।

श्रीमती भेडिया ने आज जिले के जनपद पंचायत मुख्यालय डौण्डी में आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से दी जा रही सेवाओं की जानकारी ली और बच्चों को नियमित गरम भोजन देने और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र में जगह उपलब्ध होने पर सब्जी और फलदार पौधे लगाए जाएं।श्रीमती भेंडिया ने इस अवसर पर डौंडी में चार लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण कर अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

उन्होने आंगनबाड़ी कार्यकताओं की बैठक में बच्चों के पोषण स्तर, आंगनबाड़ी भवन, पेयजल व्यवस्था तथा विद्युतीकरण की स्थिति आदि की समीक्षा की और कुपोषण में कमी लाने किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।उन्होंने डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम कुसुमकसा के शासकीय आदिवासी कन्या आश्रम का आकस्मिक निरीक्षण कर छात्राओं से उपलब्ध सुविधाओं तथा पढ़ाई-लिखाई के बारे में जानकारी ली।