जयपुर 03 मई।राजस्थान में कल आए भीषण तूफान से हुए विभिन्न हादसों में मरने वालों की संख्या 32 हो गई है और दो सौ से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। सौ से अधिक मवेशी भी मारे गये हैं।
भरतपुर, धौलपुर और अलवर जिले सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं।तेज हवा और आंधी के कारण धोलपुर जिले में लेवड़ाकपुरा में आग लगने से 40 घर पूरी तरह जल गए। प्रभावित जिलों में बिजली के हजारों खम्भे और ट्रांसफर्मर गिर गए हैं, जिससे सैकड़ों गांवों में बिजली और पानी की आपूर्ति ठप हो गई है। साथ ही हजारों पेड़ भी उखड़ गए, जिससे कई सड़कों पर आवागमन रूक गया है।
प्रभावित जिलों में प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं। एसडीआरएफ की टीमें प्रभावित इलाकों में पहुंच गई है।
गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने आज यहां एक उच्चस्तरीय बैठक कर स्थिति की समीक्षा की। सरकार द्वारा कलेक्टरों को प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए ढाई करोड़ रुपये भेजे गए हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India