Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / कश्मीर मामले पर शोर-शराबा करने के लिए विपक्ष की आलोचना

कश्मीर मामले पर शोर-शराबा करने के लिए विपक्ष की आलोचना

नई दिल्ली 23 जुलाई।सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कश्‍मीर मामले पर राज्‍यसभा में अनावश्‍यक शोर-शराबा करने के लिए विपक्ष की आलोचना की है।

श्री जावड़ेकर ने संसद परिसर में मीडिया से बात करते हुए उन्‍होंने कहा कि विपक्ष को इस मामले में नारेबाजी से बचना चाहिए।उन्‍होंने कहा कि ऐसा लगता है कि कांग्रेस लोकसभा चुनावों में मिली हार को पचा नहीं पा रही है।

उन्होने कहा कि सरकार ने पहले ही स्‍पष्‍ट कर दिया है कि कश्‍मीर मामले में किसी मध्‍यस्‍थता को स्‍वीकार नहीं किया जाएगा।