नई दिल्ली 25 मई।देश में दो महीने के अंतराल के बाद घरेलू यात्री विमान सेवा आज फिर शुरू हो गई।इससे देश के विभिन्न भागों में फंसे हजारों लोगों को बड़ी राहत मिली है।
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीटर पर फ्लाइट राडार 24 से लाइव वीडियो साझा करते हुए कहा कि आज से देश में घरेलू विमान सेवाएं फिर शुरू होने पर भारतीय आकाश कैसे व्यस्त दिखाई देता है।
नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के सख्त विनियमों के तहत दिल्ली से पहली उड़ान पुणे के लिए सुबह चार बजकर 45 मिनट पर रवाना हुई।दिल्ली में पहली घरेलू यात्री उड़ान अहमदाबाद से सुबह सात बजकर 45 मिनट पर पहुंची।दिल्ली हवाई अड्डे से लगभग 80 उड़ाने रद्द भी की गई।देश में सभी निर्धारित वाणिज्यिक यात्री विमान सेवाएं 25 मार्च से बंद थी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India