Wednesday , July 2 2025
Home / MainSlide / मोदी के शासन में देश उज्जवल भविष्य की ओर रहा हैं बढ़ – नड्डा

मोदी के शासन में देश उज्जवल भविष्य की ओर रहा हैं बढ़ – नड्डा

नई दिल्ली 26 जुलाई।भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्‍यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि नरेन्‍द्र मोदी सरकार के हाल में लिये निर्णयों से यह संकेत मिले हैं कि देश उज्‍जवल भविष्‍य की ओर बढ़ रहा है।

श्री नड्डा ने आज एनडीए सरकार के लगातार दूसरे कार्यकाल के प्रारम्भिक 50 दिन की रिपोर्ट प्रस्‍तुत करते हुए कहा कि सरकार ने लम्‍बे समय से वंचित गरीबों, किसानों, मजदूरों और छोटे दुकानदारों को मुख्‍यधारा में लाने तथा पानी से लेकर चन्‍द्रमा तक महत्‍वपूर्ण निर्णय लिए।श्री नड्डा ने कहा कि सबके लिए घर सुनिश्चित कराने के मद्देनजर 2022 तक एक करोड़ 95 लाख आवास बनाए जाएंगे।

उन्होने कहा कि जिन छोटे दुकानदारों का कारोबार डेढ़ करोड़ रूपये वार्षिक होगा उन्‍हें प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के अंतर्गत शामिल किया जायेगा। इस निर्णय से लगभग तीन करोड़ व्‍यापारियों और छोटे दुकानदारों को लाभ मिलेगा। उन्‍होंने बताया कि इस दौरान सरकार ने 44 श्रम कानूनों को कम कर चार श्रम संहिता में बदल दिया है।