Wednesday , October 30 2024
Home / MainSlide / 19 वस्तुओं पर बढ़ा आयात शुल्क लागू

19 वस्तुओं पर बढ़ा आयात शुल्क लागू

नई दिल्ली 27 सितम्बर।केन्द्र सरकार ने गैर जरूरी वस्‍तुओं के आयात पर रोक लगाने के उद्देश्‍य से विमान ईंधन, ए.सी. और रेफ्रिजरेटर समेत 19 वस्‍तुओं पर सीमा शुल्‍क बढ़ा दिया है। नई दरें आधी रात से लागू हो गई हैं।

वित्‍त मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार बढ़ रहे चालू खाता घाटा और पूंजी बाहर जाने से रोकने के सरकार के पांच सूत्री उपायों के तहत यह कदम उठाया गया है।सरकार ने  विमान ईंधन पर भी पांच प्रतिशत आयात शुल्क की घोषणा की है। इससे पहले इस पर कोई आयात शुल्क नहीं था।

गैर आवश्यक वस्तुओं का आयात रोकने और चालू खाता घाटा को कम करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। एसी, रफ्रिजरेटर और 10 किलो से कम क्षमता वाली वॉशिंग मशीन पर आयात शुल्क दोगुना कर 20 प्रतिशत कर दिया गया है। इसके अलावा स्पीकर और रेडियल कार टायरों पर आयात शुल्क बढ़ाकर 15 प्रतिशत, वहीं जूतों पर 25 प्रतिशत किया गया है।

इसके अलावा ज़ेवरात, किचन और कुछ प्लास्टिक के सामान और सूटकेस पर भी आयात शुल्क बढ़ाया गया है।