लखनऊ 08सितम्बर।उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में साप्ताहिक एक दिन का लाकडाउन भी खत्म करने का आदेश दिया है।
राज्य में हर शनिवार औऱ रविवार को लाकडाउन रहता था,पर पिछले सप्ताह से इन्हें घटाकर सिर्फ रविवार के दिन 24 घंटे की अवधि तक का कर दिया गया था। अब सभी बाजार शनिवार औऱ रविवार को भी खुलेंगे औऱ हर सप्ताह के अंत में बंद होने की बजाय पूर्व में निर्धारित अपनी साप्ताहिक बंदी के दिवस के हिसाब से बंद होंगे।
कोरोना वायरस को लेकर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए राज्य में अब कंटेनमेंट जोन के बाहर स्थित होटल औऱ रेस्तरां भी खुल सकेंगे।मुख्यमंत्री ने राजधानी लखनऊ में तीन प्रमुख मेडिकल संस्थानों एसजीपीजीआई, केजीएमयू औऱ राम मनोहर लोहिया संस्थान मेंएक हजार आईसीयू बेड तैयार करने के निर्देश दिये हैं। लखनऊ में पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा संख्या में कोविड के मरीज मौजूद हैं। उन्होंने कंटेनमेंट जोन के हर व्यक्ति की कोविड जांच सुनिश्चित करने को भी कहा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India