नई दिल्ली 26 जुलाई।देश के 17 विपक्षी दलों ने राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडु को पत्र लिखकर संसद में कथित रूप से बिना किसी संसदीय जांच के और जल्दबाजी में विधेयक पारित करने पर चिन्ता व्यक्त की गई है।
इस पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, तेलुगुदेशम पार्टी और वामदल के सदस्य शामिल हैं।
पत्र में इन सांसदों ने कहा है कि कानून बनाने की स्थापित और स्वस्थ परम्पराओं को नज़रअंदाज करके ऐसा किया गया है।इन दलों ने श्री नायडु से इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India