Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / महालक्ष्मी एक्सप्रेस में फंसे सभी यात्रियों को बचाया गया

महालक्ष्मी एक्सप्रेस में फंसे सभी यात्रियों को बचाया गया

मुबंई 27 जुलाई।महाराष्‍ट्र में मुंबई – कोल्हापुर महालक्ष्‍मी एक्‍सप्रेस में फंसे सभी यात्रियों को बचा लिया है।रेलगाड़ी में लगभग सात सौ यात्री सवार थे।

कल रात ठाणे जिले में कल्‍याण के नजदीक बदलापुर और वांगणी के बीच रेललाईन पर पानी भरने के कारण इस रेलगा‍ड़ी में यह यात्री फंस गए थे।नेवी के बाढ़ बचाव दल, एनडीआरएफ तथा आरपीएफ टीमों की मदद से बारह घंटे से अधिक समय तक चले बचाव अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। औपचारिकताओं के बाद यात्रियों को एक विशेष ट्रेन द्वारा मनमाड मार्ग से कोल्‍हापुर भेजा गया है, जो आज शाम रवाना हुई।

इसी बीच राज्‍य में रत्‍नागिरी, सिंदुरदुर्ग, रायगढ़,  नागपुर, परभनी और वाशी जिले में बारिश जारी रही। मूसलाधार बारिश के कारण मुंबई में सड़क और रेल यातायात भी प्रभावित हुई। फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ की पांच बटालियन टीमों को मुंबई के विभिन्‍न हिस्‍सों में तैनात किया गया है। आईएमडी के अनुसार अगले अड़तालीस घंटों के दौरान मुंबई और उपनगरीय इलाकों में रुक-रुककर भारी से बहुत भारी बारिश होने की उम्‍मीद है।