मुम्बई 03 नवम्बर।बम्बई शेयर बाजार में आज सेंसेक्स और निफ्टी अब तक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए।
सेंसेक्स सवेरे 119 अंक की बढ़त के साथ अब तक के सर्वोच्च रिकार्ड स्तर 33 हजार 6 सौ 92 पर खुला था। तीसरे पहर के कारोबार में सेंसेक्स 111 अंक की वृद्धि के साथ 33 हजार पर था।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी अंक बढ़कर 33 हजार 685 पर था।
अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में आज डॉलर के मुकाबले रूपया 64 रुपये 61 पैसे प्रति डॉलर पर स्थिर रहा।