
रायगढ़ 28जुलाई।छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में धरमजयगढ़ वन मंडल के बोरो रेंज में हाथियों के हमले से एक पांच साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात जंगली हाथियों का दल बस्ती में घुस आया जिससे ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई। जान बचाने ग्रामीण घर छोड़ कर इधर उधर भागने लग गए। इसी बीच एक पांच साल की बच्ची और उसकी माँ हाथी की चपेट में आ गए। माँ किसी तरह बच निकली लेकिन मासूम बच्ची को हाथियो ने पटक कर मार डाला।
जिले में बीते दो दशक से जंगली हाथियों का आतंक रहा है इसमें मुख्य रूप से सबसे ज्यादा धरमजयगढ़ वनमंडल प्रभावित रहा है। विभाग द्वारा इस समस्या से निजात दिलाने के लिए किए गए अब तक के सारे प्रयास विफ़ल रहे हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India