Saturday , February 22 2025
Home / MainSlide / पूर्व केंद्रीय मंत्री एस जयपाल रेड्डी का निधन

पूर्व केंद्रीय मंत्री एस जयपाल रेड्डी का निधन

हैदराबाद 28 जुलाई।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री एस जयपाल रेड्डी का कल रात यहां निधन हो गया।

श्री रेड्डी को कुछ दिन पहले तेज बुखार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे केन्द्र में विभिन्न सरकारों में केंद्रीय सूचना और प्रसारण, शहरी विकास, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री रहे थे।

श्री रेड्डी का जन्‍म 1942 में तेलंगाना में महबूबनगर जिले के मादीगुला में हुआ था। उन्‍होंने उस्‍मानिया विश्‍वविद्यालय में छात्रनेता के रूप में राजनीति की शुरूआत की। वे महबूबनगर और मृयालगुडा से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए और पांच कार्यकाल के दौरान इस सदन के सदस्‍य रहे। वे दो बार राज्‍यसभा के लिए चुने गए और 1991-92 के दौरान इस सदन के नेता रहे।

श्री रेड्डी आपातकाल का विरोध करते हुए कांग्रेस पार्टी से त्‍यागपत्र देकर जनता दल में शामिल हुए। वे तीन वर्ष तक जनता पार्टी के महासचिव रहे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्‍ट्रपति एम वैंकेया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयपाल रेड्डी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।