श्रीनगर 28 जुलाई।जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण(एनआईए) ने आतंकियों को धन मुहैया कराने के मामले में आज फिर से छापेमारी की।
एनआईए सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने चार व्यापारियों के आवास पर अन्य परिसरों की तलाशी ली। इन आवासों के मालिक नियंत्रण रेखा के पार व्यापार करते थे, जो 14 फरवरी के पुलवामा आतंकी हमले के बाद प्रतिबंध लगाए जाने के बाद से रूका हुआ है।