भिलाई 20 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने आज भिलाई शहर में सबसे बड़ा मास्क बनाकर लोगो को कोरोना से बचने का संदेश दिया।
भिलाई शहर में सेक्टर-10 स्थित ग्लोब चौक को प्रतीकात्मक रूप से मास्क पहनाकर नागरिकों को इस कोरोना काल में मास्क पहनने की अपील दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विवेकानन्द द्वारा की गई। करीबन 200 स्क्वायर फीट बड़ा मास्क बनाने के लिए शहर के ही कारीगरों को काम में लगाया गया।
दुर्ग के पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के अनुसार ग्लोब पर मास्क लगाकर हम यह संदेश देना चाहते हैं कि, इस वैश्विक महामारी में मास्क लगाकर फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन और समय-समय पर हाथ धोकर ही हम कोरोना की महामारी से बच सकते हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India