Thursday , October 30 2025

जोगी ने शराब दुकान खोलने की कड़ी निन्दा की

रायपुर 04 मई।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने भूपेश सरकार के शराब दुकान फिर खोलने एवं होम डिलीवरी की नई व्यवस्था शुरू करने की कड़ी निन्दा की है।

श्री जोगी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि 44 दिनों तक  राज्य में शराब दुकानें बंद होने के कारण घरेलु हिंसा में भारी कमी आई और शांति का वातावरण निर्मित हुआ है। ऐसे में लॉकडाउन के बाद भी शराब दुकानें बंद रखते हुए राज्य  में पूर्ण शराबबंदी लागू करने का भूपेश सरकार को स्वर्णिम अवसर मिला था,लेकिन इसकी वजह से होने वाली अनधिकृत कमाई के चलते फिर शराब दुकाने खोल दी गई।

उन्होने आरोप लगाया कि सोशल डिस्टेसिंग के बहाने शराब की प्रति-व्यक्ति दैनिक खपत दो से बढ़ाकर पांच  लीटर और शराब की होम डिलीवरी सेवा प्रारम्भ करके भूपेश सरकार ने पूर्ववर्ती रमन सरकार के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं।उन्होने विपक्ष में रहते श्री बघेल के 05 अप्रैल 17 को किए ट्वीट का स्क्रीन शाट भी जारी करते हुए उन पर निशाना साधा और कहा कि उनकी पार्टी शराब दुकान पुनः खोलने के फ़ैसले के विरोध और पूर्ण शराबबंदी की माँग को लेकर प्रदेशव्यापी हस्ताक्षर अभियान चलाएगी।