पटना 04 अगस्त।बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि राज्य में चिकित्सकों के रिक्त पद एक वर्ष के अंदर सीधे कैंपस नियुक्ति से भरे जायेंगे।
श्री मोदी ने कल यहां ह्रदय रोग विशेषज्ञों के सम्मेलन का उद्धाटन करते हुए कहा कि एनडीए सरकार राज्य में 11 नये मेडिकल कॉलेज खोलने जा रही है।उन्होने कहा कि एनडीए सरकार के सात साल के दौरान राज्य में 11 नए मेडिकल कॉलेज खोले गये है।पूर्णिया, छपरा और मधेपुरा में मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जा रहा हैं। इसके अलावा पांच अन्य स्थानों पर कॉलेज के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
उन्होने कहा कि चालू शैक्षणिक सत्र में राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में 1400 छात्रों का नामांकन किया जाएगा।उन्होने कहा कि बिहार में डॉक्टरों, नर्सो और पैरा मेडिकल स्टॉफ की भारी कमी इसलिये है कि के लिए आरजेडी सरकार के 15 वर्षों के कार्यकाल के दौरान सरकारी क्षेत्र में एक भी नया मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज नहीं खोला गया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India